लायंस क्लब गोरखपुर का 46वां अधिष्ठापन समारोह संपन्न-

समाज में विशिष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित-

गोरखपुर। होटल क्लार्क ग्रैंड में लायंस क्लब गोरखपुर विशाल का 46वां अधिष्ठापन समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन डॉ. संदीप पांडेय ने अपना कार्यभार नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन एस.पी. सिंह को सौंपा।

कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अर्पण धर दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि लायंस क्लब का उद्देश्य समाज और मानवता की सेवा करना है। हमें जरूरतमंदों की मदद, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान तथा पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए। सेवा ही हमारा सबसे बड़ा धर्म है। अधिष्ठापन अधिकारी वॉइस गवर्नर प्रथम लायन उदय चांदनी ने सभी पदाधिकारी को अपने पदों का दायित्व समझते हुए उनको अधिष्ठापित किया इसमें संजीव सिंह सोनू सचिव ,गिरधर दास कोषाध्यक्ष, विनोद नायक प्रथम उपाध्यक्षहुए तथा दीक्षा अधिकारी वॉइस गवर्नर द्वितीय उमेश चंद्र कक्कड़ ने नवनिर्वाचित पद को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर लायंस क्लब की गतिविधियों और समाजोपयोगी कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन एस.पी. सिंह को उनके अधिकार और कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व गवर्नर लायन बी.यन. गुप्ता, पूर्व गवर्नर लायन एस.पी. पांडेय, ने भी सभा को संबोधित किया इस अवसर पर दास, लायन प्रमोद अग्रवाल, लायन हरिश्चंद्र चंद जायसवाल, लायन आशीष कुमार सक्सेना, लायन ए.एच. अंसारी, लायन सदानंद वर्मा, लायन सुधीर सक्सेना, लायन अरशद जमाल समानी सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभा का संचालन राकेश यादव एवं प्रतिमा पांडेय ने किया।