बाड़मेर, 08 सितम्बर। बाड़मेर जिले में मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी एवं पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के मद्देनजर मंगलवार को जिला कलक्टर टीना डाबी ने समस्त विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि एहतियात के तौर पर मंगलवार 09 सितम्बर को बाड़मेर जिले के समस्त सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया हैै। जबकि इस दौरान संबंधित स्टाफ को विद्यालय में उपस्थित होना होगा।