बूंदी। दी बूंदी अरबन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बूंदी की 23 वीं आमसभा ( वार्षिक अधिवेशन) कल रविवार दोपहर 3 बजे उत्सव मैरिज गार्डन रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने बूंदी में आयोजित होगी। बैंक अध्यक्ष सत्येश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित संचालक मंडल की बैठक में आमसभा की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। 
बैंक उपाध्यक्ष युद्धराज सोनी ने बताया कि आम सभा में बैंक की प्रगति, उपलब्धियों एवं नवाचारों से सदस्यों को अवगत कराया जाएगा‌। आमसभा में अंशधारियों के साथ खुली चर्चा होगी। जिसमें अंशधारियों के बहुमूल्य सुझावों पर गहन विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। तथा बैंक द्वारा अंशधारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई लाभकारी घोषणाएं भी अध्यक्ष द्वारा की जावेगी। आम सभा की अंतिम तैयारी हेतु संचालक मंडल की बैठक में बैंक के निदेशक चतुर्भुज गुप्ता, गयासुद्दीन, राजेंद्र भारद्वाज, टीकम जैन, विकास सुरलाया, थानमल वर्मा, महावीर मीणा, रीना राणावत, ममता शर्मा, राजेंद्र बाहेती, इदरीश बोहरा उपस्थित रहे। बैठक की कार्यवाही का संचालन मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया।