बाड़मेर। जिले के इंद्रा कॉलोनी स्थित सन 2013  में बाबा रामदेवजी के भव्य मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा श्री पीपा क्षत्रिय समाज के नेतृत्व में 36 कॉम के सहयोग से की गई थी। बाबा रामदेव मंदिर में प्रति वर्ष भजन संध्या व कथा वाचन कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज भादवा सूद एकम की रात्रि में पारंपरिक रिखिया वाणी का आयोजन रखा गया, श्री पीपा क्षत्रिय समाज के  मीडिया प्रभारी जसराज दईया ने बताया कि भजन कलाकार रामाराम मेघवाल एण्ड पार्टी द्वारा बाबा रामदेवजी के भजनों की प्रस्तुतियां दी गयी साथ ही भजन गायक विकास सोनी एण्ड पार्टी व अतिथि मंगल बालाजी परिवार ने भी अपनी हाजरी देते हुए बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं बाबा दूज की सुबह सभी भक्तगणों ने आरती का लाभ लेकर बाबा रामदेवजी की चमत्कारिक प्रतिमा के दर्शन कर सदैव खुशहाल जीवन की कामना की। इस कार्यक्रम के दिनभर महाप्रसादी वितरण की गई जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
 
मंदिर में वार्षिक आयोजन के लिए व्हाट्सएप ग्रुप व समाज के स्वयंसेवको द्वारा सहयोग राशि एकत्र करके भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके लिए सभी गणमान्य कार्यकर्ताओ ने 36 कॉम का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।
बाबा रामदेवजी मंदिर में वर्ष 2025 के कार्यक्रम में चांदी का छतर, एक लोहे की अलमारी, एक, इलेक्ट्रॉनिक आरती व 7 पंखे भामाशाहों के सहयोग से प्राप्त हुए, महाप्रसादी का सहयोग भामाशाह कौशल सिंह महेचा कोलू द्वारा किया गया। व पानी की व्यवस्था जुंझाराम चौहान जोगीदास का गांव के द्वारा की गयी।
इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव मंदिर इंद्रा कॉलोनी के समस्त भक्तगणों के सहयोग से दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।