संबंधित विभागीय अधिकारी रात्रि चौपाल के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। अधिकतम सात दिवस में परिवादों का निस्तारण करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाएं। जिला कलक्टर टीना डाबी ने सोमवार को शोभाला जेतमाल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर ने कहा कि रात्रि चौपाल में आमजन त्वरित राहत की उम्मीद लेकर आते है। ऐसे में राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप सभी अधिकारी प्राप्त होने वाले प्रकरणों का त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी प्रकरणों को लेकर नहीं बैठे, अपने क्षेत्राधिकार में नहीं होने पर उच्च स्तर पर संपर्क कर इनको निपटाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि। परिवादी से व्यक्तिगत संपर्क करते हुए एवरेज डिस्पोजल टाइम में सुधार करें।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने रात्रि चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों के अभाव-अभियोग सुनते हुए कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर उनको राहत प्रदान की। रात्रि चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत कराया। इनमें बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करवाने, सड़क बनाने, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने, तरमीम शुद्धि तथा अतिक्रमण हटाने संबंधित समस्याएं शामिल रही। जिला कलक्टर डाबी ने प्रत्येक ग्रामीण की समस्या को धैर्यपूर्वक सुना। साथ ही जिला कलक्टर टीना डाबी ने आमजन की परिवेदनाओं पर संज्ञान लेते हुए संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी और विभागीय अधिकारियों को अधिकतम आगामी सात दिवस में परिवादों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने सभी परिवादियों को की गई कार्यवाही से अवगत कराते हुए परिवादों का गुणवत्तापूर्ण प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ग्रामीणों की वाजिब समस्याओं का यथासंभव मौके पर ही समाधान किया जाएं। उन्होंने अधिकारियों से संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, उपखंड अधिकारी भागीरथ राम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र प्रतापसिंह भाटी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए।