रोहा के दक्षिण पाट में celebration event Management के तत्वावधान में आज से 10दिवसीय पानी मेटेका प्रशिक्षण का युवा समाजसेवी डॉ असीम कुमार दास ने द्वीप प्रज्वलन कर शुभारंभ कर कहा की पानी मेटेका से तैयार समाग्रीयों को हम खरीद बाजार में बिक्री करेंगें जिससे महिला स्वाभिलंबी होगी और अपने परिवार के लालन पोषण करने में सहायक होगा।
दिन के 11बजे दक्षिण पाट में बिजु मनि काकोति के संचालन में अनुष्टित प्रशिक्षण उद्घाटन समारोह में रोहा आंचलिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा उपस्थित रह ईस पदक्षेप की प्रशंसा की। समारोह में प्रशिक्षण की मुख्य प्रशिक्षक मुनमी देवराजा सहित स्थानीय महिला,युवती और प्रशिक्षार्थी उपस्थित रह प्रशिक्षण लिया।