आईसीएआई कोटा सीए ब्रांच की सीकासा कमेटी का गठन शुक्रवार को न्यू धान मंडी स्थित कोटा सीए ब्रांच कार्यालय में किया गया, जिसमें सीए सुधांशु उपाध्याय को चेयरमैन नियुक्त किया गया।
कोटा सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए दीपक सिंघल के अनुसार सीकासा कमेटी का उद्देश्य सीए स्टूडेंट्स की प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का संचालन करने के साथ स्टूडेंट्स का शैक्षणिक डवलपमेंट व व्यक्तित्व निर्माण आदि करना है। सीकासा कमेटी के चेयरमैन सीए सुधांशु उपाध्याय होंगे, जो अपने अनुभव व मार्गदर्शन से समिति को नई दिशा प्रदान करेंगे। साथ ही कमेटी में प्रत्युष जयपुरिया को उपाध्यक्ष, लविश राठौर कोषाध्यक्ष, दीक्षा जैन को सचिव बनाया गया है, जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सीए अंकित गुप्ता, आकांक्षा हाड़ा, आकाश गौतम व समीक्षा जैन को नियुक्त किया है। ब्रांच चेयरमैन सीए दीपक सिंघल ने सीकासा कमेटी के नव नियुक्त सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि यह टीम कोटा सीए ब्रांच की सीए स्टूडेंट्स की गतिविधियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।