दिल्ली में दिल दहलाने वाली वारदात घटी है, जहां एक शख्स ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शख्स ने सुसाइड कर लिया। दिल्ली के नरेला स्थित स्वतंत्र नगर में पुलिस को दोनों की लाश मिली है। मामले को लेकर पुलिस बताया कि दंपती की एक-दूसरे से पिछले तीन दिनों से लड़ाई चल रही थी। दिल्ली पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस हर सिरे से मामले की जांच करना चाह रही है। इस वारदात के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई थी। पुलिस जांच के लिए बॉडी पोस्टमॉर्ट के लिए भेज सकती है।
Delhi News: लड़ाई के बाद पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट; फिर खुद लगाया मौत को गले; जांच में जुटी पुलिस
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/photos/2023/06/nerity_1f0d28f43c168ec726f79ce7335612bc.webp)