स्पीकर ओम बिरला कल इटावा के दौरे पर , देंगे कई सौगाते 

इटावा

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर इटावा व खातोली क्षेत्र में रहेंगे इस दौरान कई सौगाते क्षेत्र को देंगे। इटावा नगरपालिका अध्यक्ष रजनी सोनी ने बताया कि स्पीकर बिरला इटावा नगर में 17 विभिन्न कार्यों 19 करोड़ की लागत की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान बिरला इटावा नगर के विकास के लिए रिंग रोड खातोली रोड से पीपल्दा रोड तक 9 करोड़ की लागत से बनने वाले बायपास कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 1 करोड़ की लागत से विभिन्न वार्डो में सीसी सड़क, सुलभ शौचालय, ट्रॉमा सेंटर में चार दिवारी और सामुदायिक भवन सहित सौंदर्यकरण के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर क्षेत्र को सौगात देंगे। यह कार्यक्रम इटावा कृषि उपज मंडी स्थल में आयोजित होगे। नगरपालिका द्वारा कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। वही नगर में पहुंचने पर स्पीकर बिरला का स्वागत सत्कार किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने का आग्रह किया है।