31 मई से विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत का 10 दिवसीय अभ्यास वर्ग बून्दी में

समीक्षा बैठक में तैयारियों को दिया अंतिम रूप, अखिल भारतीय पदाधिकारी रहेंगे मौजूद

बून्दी। विश्व हिंदू परिषद, चितौड प्रांत का 10 दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन आगामी 31 मई से 9 जून तक नैंनवां रोड़ स्थित आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें अखिल भारतीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। विहिप के इस 10 दिवसीय अभ्यास वर्ग को लेकर बुधवार को सह प्रांत मंत्री युधिष्ठिर सिंह व विभाग मंत्री रौनक आनंद के सानिध्य और जिलाध्यक्ष नंद लाल वर्मा की अध्यक्षता में तैयारी बैठक संपन्न हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए सह प्रांत मंत्री युधिष्ठिर सिंह ने कहा कि विहिप के कार्यकर्ताओं की बौद्धिक, वैचारिक एवं संगठनात्मक कार्य पद्धति की दक्षता के लिए ऐसे प्रशिक्षण अभ्यास वर्गो की महत्ती आवश्यकता हैं। इनके माध्यम से दीक्षित व प्रशिक्षित कार्यकर्ता संगठन की मूल धारा व उनके उच्च विचार को जन जन तक पहुंचाने में सफल होते हैं। विभाग मंत्री रौनक आनंद ने अभ्यास वर्ग की तैयारियों की समीक्षा करते हुए बिन्दुवार आवास, यातायात, सुरक्षा, जल-विद्युत, स्वच्छता, भोजन, शिक्षण प्रशिक्षण, बौद्धिक, शारीरिक सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। जिला मंत्री संजय नागर ने बताया कि अभ्यास वर्ग की 10 दिवसीय प्रांत परिषद अभ्यास वर्ग की जानकारी देते हुए वर्ग की व्यवस्थाओं और आवश्यक सेवाओं के निमित्त दायित्व सौंपे गए। तैयारी बैठक के पश्चात् प्रांतीय पदाध्किरिययों ने वर्ग स्थल आर्दर्श विद्या मंदिर का अवलोकन कर भौतिक व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर समुचित व्यवस्थाओं हेतु दिशा निर्देश भी दिए।

केन्द्रीय व क्षेत्रीय पदाधिकारियों का मिलेगा मार्गदर्शन

जिला प्रचार प्रमुख कृष्ण कान्त राठौर ने बताया कि इस अभ्यास वर्ग में केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन, विहिप के केन्द्रीय मंत्री उमाशंकर, दिनेश तथा केशव राजू सहित केन्द्रीय व क्षेत्रीय पदाधिकारियों का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। इस अभ्यास वर्ग में प्रातः जागरण से रात्रि दीप विसर्जन तक शारीरिक, बौद्धिक और चर्चा सत्रों में बौद्धिक, वैचारिक एवं संगठनात्मक परिचर्चा, देश, धर्म और संस्कृति जैसे महत्वपूर्ण विषयों के साथ समसामयिक ज्वलंत बिंदुओं पर भी चर्चा परिचर्चा होगी।

इस समीक्षा बैठक में जिला उपाध्यक्ष विजय लक्ष्मी, जिला मंत्री संजय नागर, जिला संयोजक लक्की चौपड़ा, जिला कोषाध्यक्ष कपूर चंद जैन, जिला प्रचार प्रमुख कृष्ण कान्त राठौर, शंकर गुर्जर, रामेश्वर दुबे, दिनेश राठौर, कुलदीप वधवा, राजन पालीवाल, संदीप चतुर्वेदी, गजेन्द्र सिंह, महावीर किराड़ व जगमोहन सहित सहित दायित्ववान पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।