98 प्रतिशत अंक पाकर आदित्य ने किया टाॅप।
जनपद जौनपुर के तहसील केराकत के थाना गौराबादशाहपुर में, सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम राममूर्ति इंटरनेशनल स्कूल गोपालपुर गजना का शतप्रतिशत रहा। इस स्कूल का छात्र आदित्य शर्मा पुत्र जितेंद्र शर्मा ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद टॉप किया है। इस सफलता पर आदित्य की माता प्रतिमा शर्मा ने आदित्य को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। स्कूल के कलश सिंह ने 97 प्रतिशत वहीं अश्वनी राय ने 95 प्रतिशत तथा आस्था दुबे ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। स्कूल के प्रबंधक अभय मिश्रा ने बच्चों के साथ ही शिक्षकों को भी बधाई दी है।