उमानाथ सिंह12वीं में और10वीं में तेजस्वी सिंह ने किया जौनपुर में टाॅप।
जनपद जौनपुर में,सीबीएसई (CBSE) के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए हैं। जौनपुर जिले में इंटरमीडिएट में उमानाथ सिंह और हाईस्कूल में तेजस्वी सिंह ने टॉप किया है। जिले के 96 विद्यालयों से लगभग 9800 हाईस्कूल और 7800 इंटरमीडिएट के छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक 20 केंद्रों पर हुई थी जहाँ सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर लगाए गए थे।बताते चले कि
जनपद जौनपुर में,सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) का परीक्षा परिणाम मंगलवार को दोपहर में,जारी हुआ। इसमें इंटरमीडिएट में, उमानाथ सिंह हायर सेकेंड्री की छात्रा तेजस्वी सिंह ने जिला टाप किया। यह परीक्षा 15 फरवरी से दो अप्रैल तक जिले के 20 केंद्रों पर कड़ी निगरानी में हुई थी।
परीक्षा समाप्त होने के बाद कापियां एकत्र कर डाक विभाग में जमा की थीं। परीक्षा में जिले के 96 विद्यालयों के हाईस्कूल के 9800 व इंटरमीडिएट के 7800 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा व वायस रिकार्डर लगाए गए थे।केंद्रों पर प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों का हैंड मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली जा रही थी। सभी केंद्रों पर बोर्ड से आब्जर्बर लगाए गए थे। जिला प्रशासन ने भी परीक्षा की निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी केंद्रों से एकत्र कापियां पोस्ट आफिस में जमा कराई गई थीं। जहां से बोर्ड को भेजी गई थीं।