जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर ने दिए आवश्यक दिशा -निर्देश

बालोतरा, 13 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला कलक्टर मीटिंग हॉल में आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने कहा कि हीटवेव से बचाव को लेकर राज्य सरकार की ओर से गाइड लाइन के मुताबिक प्रबंध किए जाएं। इसके तहत जिले के सरकारी चिकित्सा संस्थानों में निर्धारित संख्या में हीटवैव की जकड़न में आए मरीजों के उपचार के लिए बैड आरक्षित रखें। चिकित्सा संस्थानो में हीटवैव से बचने के लिए माकूल व्यवस्थाएं रहें। 

जिला कलक्टर श्री यादव ने निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों की पूर्व से तैयारी कर घर घर सर्वे कराना सुनिश्चित करें और डोली व अराबा का विशेष ध्यान देवें। यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि राजकीय चिकित्सा संस्थानों में एसी, कूलर व पंखों तथा पेयजल के लिए वाटर कूलर चालू सही स्थिति में काम कर रहे है। समस्त चिकित्सा संस्थानों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। इसके साथ-साथ समस्त चिकित्सा संस्थानों में हीटवैव से ग्रसित मरीजों के उपचार में आवश्यक दवाईयां व ओ.आर.एस पैकेट उपलब्ध हो और चिकित्सकीय स्टाफ उनके उपचार हेतु हर समय तैयार रहें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिले में हर व्यक्ति को केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित जन स्वास्थ्य कल्याणकारी योजना का लाभ मिलना चाहिए। आयुष्मान कार्ड से होने वाले फायदों तथा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, मां वाउचर योजना तथा लाडो प्रोत्साहन योजना का व्यापक प्रचार-प्रचार किया जाए ताकि हर पात्र व्यक्ति इनका लाभ उठा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों की प्रगति रिपोर्ट ली और इनमें स्वास्थ्य सेवाओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पात्र लाभार्थियों को कैशलेस चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश दिए। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत सम्बद्ध राजकीय एवं निजी अस्पतालों में अधिक से अधिक पात्र मरीजों को इसका लाभ देकर कैशलेस उपचार के पैकेज बुक किए जाने के निर्देश दिए। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि विश्व उच्च रक्तचाप दिवस का आयोजन 17 मई से 18 जून तक एक माह हेतु हाईपरटेंशन डे से सम्बंधित जागरुकता अभियान चलाया जायेगा। जिसका पोस्टर विमोचन जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव के द्वारा किया गया।

जिले में 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जायेगा जिसमें डेंगू के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जागरूकता की जायेगी।

आरसीएचओ डॉ. ताराचंद ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा के बाद जिला कलक्टर ने सब सेंटर लेवल पर एएनसी रजिस्ट्रेशन बढ़ाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर उप जिला अस्पताल एवं जिला अस्पताल स्तर तक संस्थागत प्रसव को और अधिक बढ़ावा देने, नियमित टीकाकरण का लाभ सभी शिशुओं को प्रदान करने तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम के निर्धारित टारगेट पूरे करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने निर्देश दिए कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण की एंट्री यूविन एप पर आवश्यक रूप से की जाए। सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर एमएनडीवाई के तहत निर्धारित मात्रा में दवाइयां एवं एमएनजेवाई के तहत निर्धारित संख्या में जांचों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। उन्होंने निर्देश दिए कि ई औषधि सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल सभी चिकित्सा संस्थान नियमित रूप से करें। 

एनसीडी कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर श्री यादव ने निर्देश दिए कि 30 वर्ष से कम उम्र वाले व्यक्तियों की शत-प्रतिशत बीपी व शुगर जांच करने और इसको ऑनलाइन करने के लिए काम में प्रगति लाई जाए। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रस्तुत परिवार कल्याण कार्यक्रम, एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के तहत शक्ति दिवस पर एनीमिक बालिकाओं की जांच करते हुए उन्हें आयरन फोलिक एसिड की गोलियां वितरित करें तथा पौष्टिक आहार का सेवन करने की सलाह दें।

जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ. संदीप देवात द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर बलगम की जांच हेतु सैंपल लिए जाएं और समय रहते मरीजों की पहचान कर उन्हें सुचारू उपचार दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि निक्षय पोर्टल पर सभी क्षय रोगियों का डाटा अपडेट रहे। 

बैठक में जिला स्तर से अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आरसीएचओ डॉ. ताराचंद, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संदीप देवात, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रोहिताश पंचारिया, डीपीएम विजय सिंह, डीएनओ रमेश कुमार डॉ. जावेद तथा समस्त पीएमओ, बीसीएमओ एवं सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।