जिले के प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने सीमान्त क्षेत्र सेड़वा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेड़वा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने सीएचसी सेड़वा सहित सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं के बारे में उपखंड अधिकारी सेड़वा बद्रीनारायण विश्नोई से जानकारी ली तथा आपदा की हर स्थिति में तैयार रहने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री कुमावत ने भंवार ग्राम में स्थानीय लोगों से संवाद कर उनके अभाव अभियोग सुने और उपखंड स्तरीय अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से सीमान्त क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की जानकारी ली। इस अवसर पर सेड़वा उपखंड के किसान प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में 132 के.वी. जीएसएस और आदान-अनुदान की अवशेष राशि का बजट आवंटन करवाने की मांग की। इस अवसर पर वृताधिकारी चौहटन जीवनलाल खत्री, तहसीलदार सेड़वा पन्नालाल चौधरी, थानाधिकारी सेड़वा दीपसिंह, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सेड़वा कालूराम विश्नोई, सहायक अभियंता जो.वि.वि.नि.लि. अशोक विश्नोई, सहायक अभियंता जलदाय विभाग जितेन्द्र कुमार मीना, सहायक विकास अधिकारी प्रहलादराम मेघवाल, l अणदाराम, ओमप्रकाश मौजूद थे। करीब पांच घंटे तक सरहदी गांवों का दौरा, बालोतरा व बाड़मेर जिलों में उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के बाद मंत्री जोराराम कुमावत अपना दो दिवसीय दौरा पूरा कर जयपुर के लिए रवाना हो गए।