विप्र फाउंडेशन जिला बालोतरा द्वारा अपने कार्य क्षेत्र का विस्तार करते हुए जसोल इकाई में अनिल पालीवाल को अध्यक्ष बनाया गया है।
विप्र फाउंडेशन कार्य विस्तार योजना अंतर्गत प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र दवे के मार्गदर्शन में विप्र फाउंडेशन के युवा अध्यक्ष कांतिलाल राजपुरोहित की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष अशोक व्यास द्वारा जसोल निवासी अनिल पालीवाल को जसोल का मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया । पालीवाल का साफा,माल्यार्पण, संस्था का दुपट्टा से स्वागत अभिनंदन किया गया।उपस्थित सदस्यों ने मुंह मीठा करवा कर हार्दिक बधाई दी।
अशोक व्यास ने कहा कि विप्र फाउंडेशन ब्राह्मण समाज के उत्थान व समाज को संगठित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है, आगामी दिनों में पुरे जिले में कार्यकारिणी विस्तार किया जाएगा व कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
धर्मेंद्र दवे ने कहा कि विप्र फाउंडेशन द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह व विप्र प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए योजना बनाई जाएगी।
इस अवसर पर बालोतरा नगर अध्यक्ष घनश्याम सिंह बरना,उपाध्यक्ष ईश्वर दास वैष्णव ,विपिन दवे ,कोषाध्यक्ष आनंद दवे ,संगठन मंत्री अशोक सिंह राजपुरोहित ,विक्रम सिंह ,राजू बिठूजा ,विशेष आमंत्रित सदस्य में भाजपा जिला मंत्री शांतिलाल सुथार सहित जिला एवं नगर के सदस्य उपस्थित रहे।