चतुर्थ श्रेणी से सेवानिवृत्त बुजुर्ग सौं वर्ष होकर लिए अंतिम सांस।
जनपद जौनपुर तहसील केराकत विकास खंड मुफ्तीगंज के ग्राम पठखौंली में,चतुर्थ श्रेणी से सेवानिवृत्त बुजुर्ग सौं वर्ष होकर लिए अंतिम सांस।मालूम हो कि चतुर्थ श्रेणी सेवानिवृत्त करीब सौं वर्ष के होकर शिवकरन गौड़ अपने जन्म भूमि स्थान गाँव पठखौंली में, बीते दिन अंतिम सांस लिए। मालूम हो कि जनपद वाराणसी बोर्ड आफिस से चतुर्थ श्रेणी सेवानिवृत्त करीब सौं वर्ष के होकर शिवकरन गौड़ अपने जन्म भूमि स्थान गाँव पठखौंली में, बीते दिन अंतिम सांस लिए।उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट जनपद वाराणसी में,किया गया।मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र कोमलप्रसाद गौड़ ने दिया। बताते हैं कि उनके दों पुत्र हैं,जो बड़े पुत्र कोमलप्रसाद गौड़, गोपालप्रसाद गौड़,हैं। जो दोनों भाई राष्ट्रीय साहारा में, सेवा देकर सेवानिवृत्त हो गयें हैं।वही ग्रामीणों ने बताया कि बहुत अच्छे विचार के थें, और गांव में, किसी के यहाँ कार्यक्रम रहता था। वहाँ पर पहुँच कर जिम्मेदारी के साथ कार्यक्रम में, भाग लेते थे। और उनके पौत्र संदीप गौड़ सुदीप शुभम गौड़ उनके सेवा भाव में, लगे रहते थे। और गांव में, दूखद माहौल देखने को मिला।