थराद : जन नायक कपूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए दिया आवेदन पत्र.,,राष्ट्रीय नाई महासभा गुजरात ने थराद प्रांत कलेक्टर को आवेदन पत्र दिया है,,आवेदन पत्र में जन नायक कपूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए आवेदन पत्र दिया गया है, आवेदन पत्रमे लिखा है, जन नायक कपुरी ठाकुर बिहार के ही नहीं बल्कि देश दुनिया के बड़े ही लोकप्रिय नेता रहे हैं, कपूरी ठाकुर भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी , आदर्श शिक्षक , लोकप्रिय राजनीतिज्ञ थे जिन्होंने बिहार राज्य के उपमुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री के पद को सुशोभित किया । भारत छोड़ो आंदोलन के समय उन्हें 26 महीनों तक जेल में रहना पड़ा था । आम जन के बीच इतना लोकप्रिय थे कि इन्हें जननायक की उपाधि दी गई । मुख्यमंत्री काल में इनका कार्य अति सराहनीय रहा । इनके ऐसे कई कार्य हैं जिन्हें आज तक देश की जनता भूल नहीं सकती । ऐसे महान व्यक्ति को जिन्होंने देश के गरीबों की आवाज के रूप में काम किया , मुख्यमंत्री काल में उन्होंने वंचित वर्ग को आरक्षण देकर मिसाल कायम की थी , कपूरी ठाकुर दूरदर्शी होने के साथ - साथ एक ओजस्वी वक्ता भी थे . कपूरी ठाकुर का चिर परिचित नारा था अधिकार चाहो तो लड़ना सीखो , पग पग पर लड़ना सीखो , जीना है तो मरना भारत सरकार , भारत रत्न से सम्मानित करें,, राष्ट्रीय नाई महासभा गुजरात प्रदेश के प्रमुख आंबा भाई सोलंकी रवजी भाई नाइ सहित लोग मिलकर दिया आवेदन पत्र..,,
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं