महाराणा प्रताप ने राजस्थान का गौरव बढ़ाया: दवे

महाराणा प्रताप की जयंती मनाई

कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती पर पुष्प अर्पित करते हुए उनकी शौर्य गाथा को याद किया गया।

कृष्णा सेवा संस्थान सरंक्षक अशोक व्यास ने बताया कि आज महाराणा प्रताप की जयंती पर संस्थान मार्गदर्शक पारस भंडारी,संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे,कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति अध्यक्ष गौतम चौपड़ा सहित संस्था के सदस्यों द्वारा उनकी तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा से याद किया गया।व्यास ने सदस्यों को प्रताप की जीवन गाथा के बारे में बताते हुए कहा कि महाराणा प्रताप वो वीर है जिन्होंने घास की रोटी खाना स्वीकार कर लिया लेकिन अकबर की अधीनता जीवनपर्यंत स्वीकार नहीं की,इस राजपूती योद्धा ने हर राजस्थानी का स्वाभिमान और गौरव बढ़ाया है आज उनको याद करते हुए हम सभी खुद को सौभाग्यशाली समझ रहे है।

धर्मेंद्र दवे ने कहा कि महाराणा प्रताप ने चितोड़ दुर्ग की रक्षा करने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया ऐसे वीर सपूत की जयंती पर हम सभी सदस्य उनको नमनः करते है।इस अवसर पर कोषाध्यक्ष आनंद दवे, उपाध्यक्ष विमल मालवीय,कमलेश सोनी, कृष्णा खेल संस्थान सचिव दिलीप अग्रवाल, नवनीत भाटिया,अशोक राजपुरोहित,सहित सदस्य मौजूद रहे।