जोधराज मीणा बने नगर परिषद कर्मचारी फेडरेशन शाखा बून्दी के अध्यक्ष

बूंदी। गुरुवार को नगर परिषद कर्मचारी फेडरेशन के चुनाव में शाखा बून्दी के अध्यक्ष पद पर कनिष्ठ अभियंता जोधराज मीणा को सर्वसम्मति से चुना गया।

नगर परिषद बून्दी के सभा भवन में सभापति और आयुक्त के आतिथ्य तथा फेडरेशन प्रतिनिधी रिछपाल सिंह चौधरी की अध्यक्षता में अध्यक्षता में फेडरेशन की बैठक आयोजित हुई। निर्वाचन अधिकारी रिछपाल सिंह चौधरी ने बताया कि बैठक में संपन्न हुए चुनाव में सर्वसम्मति से कनिष्ठ अभियंता जोधराज मीणा को बूंदी शाखा का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। चौधरी ने बताया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा भी की। इस मौके पर 

नगर परिषद के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने माला पहनाकर नवीन अध्यक्ष जोधराज मीणा का स्वागत अभिनंदन किया।

फेडरेशन की बूंदी शाखा कार्यकारिणी में अधिशाषी अभियंता धर्मेन्द्र कुमार मीणा को संरक्षक, कनिष्ठ अभियंता जोधराज मीणा को अध्यक्ष, फायरमैन अल्लानूर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, फायरमैन जितेन्द्र मीणा को उपाध्यक्ष, वरिष्ठ प्रारूपकार गुलशन कुमार जैन को महामंत्री, कनिष्ठ सहायक शीतल कुमार को वरिष्ठ सलाहकार, राजस्व अधिकारी रवि कुमार दाधीच को सलाहकार, फायरमैन अशोक चौहान को कोषाध्यक्ष, सहायक अभियंता दिप्ती पाटनी को संयुक्त सचिव, सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र तंबोली को संयुक्त मंत्री, टिंडल इकराम को संगठन मंत्री, टिंडल विकास गुर्जर को कैशियर, कनिष्ठ सहायक रौनक वशिष्ठ को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। वहीं कनिष्ठ सहायक मंजु त्रिवेदी, सफाई निरीक्षक राजकुमार सांगेला, कनिष्ठ अभियंता विकास मीणा, अनिल मेहरा, रोहित सोनी, कनिष्ठ सहायक विनोद शर्मा, बागवान भगवान वर्मा, फायरमैन समीर खान को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है।