चापरमुख रेलवे कॉलनि निवासी सुकुमार वैश्य और जाह्नवी वैश्य के पुत्र तथा चापरमुख सेंट वेसिल्स एकेडमी के छात्र और चापरमुख कराटे क्लब में प्रशिक्षण ले रहे ज्योतिष्मान वैश्य और ध्रितिराज वैश्य ने गत 3और 4मई को मरियानी (जोरहाट)में अनुष्टित 18वां यूकेएए स्टेट कराटे चैम्पियनशिप में 2ब्रौंज पदक हासिल कर गौरव बढाने पर खुशी की लहर व्याप्त है।
मालोम हो की इससे पहले भी दोनों भाईयों ने कराटे चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण पदक हासिल कर गौरव बढाया था।