लायंस क्लब कोटा टेक्नो , टीम जीवनदाता की ओर से एयरोड्राम चौराहे स्थित इक्विटास बैंक में रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया । 35 लोगों ने रक्तदान कर भीषण गर्मी में लोगों के जीवन को बचाने के लिए सराहनीय पहल की है। स्वास्थ्य शिविर में बीपी, शुगर , वजन व अन्य गंभीर बीमारियों की जाँच की गई जिसमे सौ से अधिक लोग लाभान्वित हुवे । अपना ब्लड बैंक की टीम ने अपना नैतिक दायित्व निभाया और लोगों को मोटिवेट किया। टीम जीवन दाता के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि ऋषि माथुर एवं विश्वेंद्र सिंह ने रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, उसके बाद चार महिलाओं ने भी पहली बार रक्तदान किया जिसमें एकता भाटिया, सपना लक्ष्यकार, शिभा ने पहली बार रक्तदान कर जीवन में नई पहल की है। लायंस क्लब कोटा टेक्नो के अध्यक्ष एके गुप्ता, सचिन दीपक गुप्ता ने बताया कि रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर ऋषि माथुर व विश्वेंद्र सिंह का कहना था कि जिस तरह से बैंकों में धन जमा होता है वैसे ही ब्लड बैंकों में दुआएं और जीवन मूल्य जमा होते हैं जो कि किसी भी बैंक की राशि से भी बढ़कर होते हैं, उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन लोगों के जीवन के प्राण को बचाता है, इसलिए रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है। डॉ. क्षिप्रा गुप्ता ने रक्तदान शिविर की व्यवस्थाओं में पूर्ण सहयोग किया और लोगों को रक्तदान के लिए मोटिवेट किया और रक्तदान करने का महत्व बताया। रक्तदान शिविर के दौरान बैंक में आने वाले श्रवण , विक्रम , अरविंद वर्मा, सौरभ मोहन माथुर, प्रघुम्न सिंह, देवेन्द्र, इरफान ने भी रक्तदान कर सराहनीय कार्य किया। बैंक कर्मियों ने संकल्प लिया कि वह आगे भी इस कार्य में बढचढ कर भागीदारी निभाएंगे।