विगत दिवस पवई विधायक प्रहलाद लोधी अपने निजी वाहन से पार्टी के काम से भोपाल जा रहे थे,रास्ते में सागर के पास अल्प विश्राम के लिए रूके,जहां विधायक जी का पैर फिसलने से फैक्चर हो गया,

जिन्हें तत्काल भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल ले जाया गया,जहां उनके पैर में कच्चा प्लास्टर लगाया गया | बुधवार को प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा घटना की जानकारी लगते ही भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल पहुंचे और पवई विधायक प्रहलाद लोधी का हालचाल जाना एवं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की |