इस वर्ष महाराणा प्रताप जन्मोत्सव पर कोटा में सनातनी अपनी एकता के साथ अपने शौर्य का प्रदर्शन करेंगे। महाराणा प्रताप जन्मोत्सव आयोजन समिति के सदस्य राकेश निर्मल सेन ने बताया कि इसको लेकर आज मानव विकास भवन पर गोदावरी धाम के महंत बाबा शैलेन्द्र भार्गव और महामंडलेश्वर हेमा सरस्वती के निर्देशन में बैठक आयोजित हुई।

राजपूत प्रताप सेना के अध्यक्ष तेजवीर सिंह सिकरवार ने बताया कि पहलगाम घटना के बाद से देशवासियों में गुस्सा हे सारा देश पाकिस्तान ओर जिहादियों से बदला लेने के मांग कर रहा हे इसलिए इस वर्ष महाराणा प्रताप जन्मोत्सव को राष्ट्र भक्ति ओर शक्ति के साथ मनाया जाएगा। समिति के सदस्य हिरेंद्र शर्मा, राजू सुमन ने कहा कि अब वक्त घरों से निकलकर अपनी ताकत दिखाने का है। महाराणा प्रताप ने सभी वर्गों को साथ लेकर मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी उन्होंने कभी स्वाभिमान से समझौता नहीं किया, हमे उन्हीं से प्रेरणा लेने की जरूरत है। रमेश राठौड़, दिलीप सिंह नरूका ने सुझाव देते हुए कहा कि पूरे महानगर को अलग अलग हिस्सों में विभाजित कर पूरे महानगर में बड़ी बैठके आयोजित की जाएगी जिसमें अलग अलग जिम्मेदारियों तय की जाएगी, यह कार्यक्रम हर राष्ट्रभक्त का है। समिति सदस्य सोनिया राठौड़ ने कहा कि इस वर्ष ज्यादा से ज्यादा मातृशक्ति को जोड़ा जाएगा, मातृ शक्ति केसरिया पगड़ी में नजर आएगी, 10 मई को पोस्टर विमोचन किया जाएगा। आयोजन समिति के संयोजक गिर्राज गौतम ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम संतो के सानिध्य में आयोजित होगा जिसमें इस वर्ष राजस्थान के फायर ब्रांड हाथोज धाम के महंत हवामहल विधायक महाराज श्री बालमुकुंदाचार्य जी शामिल होंगे। विशाल शौर्य वाहन रैली मानव विकास भवन से शुरू होकर महाराणा प्रताप स्मारक पहुंचेगी जहां स्वाभिमान सभा भारत माँ की आरती और शस्त्र पूजन किया जाएगा। बैठक को सत्येंद्र सिंह चौहान ,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राहुल सिकरवार, करणी सेना के अभिनव सिंह हाडा, धनराज गुर्जर , देवानंद , हरीश प्रजापत, भूपेंद्रसिंह राजावत, बृजभान यादव, दिग्विजय सिंह, शुभम सैनी, सतीश लश्कर, विष्णु कुशवाहा, अभिषेक त्रिपाठी, दीप तिवारी, विनय सिंह गौड़, दिनेश सोनी, गजेंद्रपाल जादौन, आदि ने संबोधित किया।