टैक्स बार एसोसिएशन कोटा के वर्ष 2025-26 कार्यकारिणी के चुनाव शनिवार को रोटरी बिनानी सभागार में संपन्न हुए, जिसमें शहर के युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए विष्णु गर्ग को अध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ ही सीए सौरभ जैन को उपाध्यक्ष, सीए प्रकाश चौधरी को सचिव, सीए प्रतीक बाबेल को कोषाध्यक्ष व सीए साहिल बिरला को संयुक्त सचिव के पद पर चुना गया। इसके अलावा सीए आशीष व्यास को आईटी स्टडी सर्किल चेयरमैन, सीए रोहित पाटौदी को सीजीएसटी स्टडी सर्किल चेयरमैन, एडवोकेट मुकेश गुप्ता को एसजीएसटी स्टडी सर्किल चेयरमैन व सीए अक्षय गुप्ता को कॉर्पोरेट लॉ स्टडी सर्किल चेयरमैन बनाया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का माला पहनाकर स्वागत किया गया।  

टैक्स बार एसोसिएशन कोटा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीए विष्णु गर्ग के अनुसार सरकार व टैक्सप्रेयर्स के बीच सेतु के रूप में कार्य को अंजाम दिया जाएगा। टैक्सप्रेयर्स की जो भी समस्याएं है उसको सरकार के समक्ष प्रमुखता के साथ रखा जाएगा। साथ ही टैक्स की जो विसंगतियां है या फिर कन्फ्यूजन है उसको दूर करवाने का प्रयास किया जाएगा। 

आईटी स्टडी सर्किल चेयरमैन सीए आशीष व्यास ने बताया कि संस्था द्वारा वर्षपर्यंत इनकम टैक्स पर सेमिनार आयोजित की जाएगी। इसके साथ देश में जल्द ही डायरेक्ट टैक्स कोड के आने की संभावना है, जिसको लेकर शहर के सीए सदस्यों के साथ कर विशेषज्ञों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके अलावा शहर की प्रमुख औद्योगिक संस्थाएं व व्यापारिक संस्थाओं की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर शहर के वरिष्ठ टैक्स एडवोकेट एम.एल.पाटौदी भी उपस्थित थे।