मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी रविवार को दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। कोटा में 73 परीक्षा केन्द्रों पर 32 हजार 424 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। शहर के 32 राजकीय और 41 निजी विद्यालयों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। ये परीक्षा केन्द्र स्टेशन से लेकर शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में स्थित हैं। परीक्षा केन्द्रों तक आने-जाने के लिए परीक्षार्थी और अभिभावक एक दिन पहले ही ऑटो और यातायात के साधन बुक करने लगे हैं। ऐसे में कई शिकायतें भी जिला प्रशासन के पास पहुंच रही है। कुछ रिकॉर्डिंग्स आ रही है, जिसमें ज्यादा किराया चार्ज करने की बातें आ रही है। इन्हीं शिकायतों के चलते परिवहन विभाग एक्शन मोड में है। ऑटो चालकों से समझाइश के साथ उन्हें चेताया जा रहा है। इसके साथ ही जिला प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा परीक्षार्थियों को सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है।
जिला परिवहन अधिकारी (आरटीओ) मनीष शर्मा ने बताया कि इस संबंध में शहर के ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक ली गई। इसमें सभी को स्टूडेंट्स की मदद करने और जिम्मेदारी से परीक्षा केन्द्र छोड़ने के लिए पाबंद किया गया। ज्यादा किराया चार्ज नहीं करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं। यदि शिकायत आती है और सही पाई जाती है तो ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर संचालित किए जाने वाले ऑटो स्टैंड पर भी ऑटो संचालकों को एकत्रित करके उनसे समझाइश की गई है। इंस्पेक्टर अवधेश डांगी द्वारा ऑटो चालकों को निर्धारित किराया लेने तथा परीक्षार्थियों को केयर करते हुए परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने के लिए कहा गया है।
आरटीओ मनीष शर्मा ने कहा कि इसके साथ ही परीक्षार्थियों को एडिशनल सपोर्ट देने के लिए विभाग की ओर से रविवार को विशेष रूप से शहर के लैंडमार्क सिटी, जवाहर नगर और बारां रोड नया नोहरा क्षेत्र से सुबह सिटी बसों का संचालन किया जाएगा। इन इलाकों में सिटी बसें भी परीक्षार्थियों के लिए विकल्प होगा, जहां से वे परीक्षा केन्द्र तक जा सकेंगे।
ऑटो चालकों को बताया गया है कि कोटा में स्टूडेंट्स अपना कॅरियर बनाने आते हैं। कई सालों की मेहनत के बाद ये परीक्षा के क्षण उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। इस समय यदि कुछ भी होता है तो उनकी मेहनत पर पानी फिरने जैसा होगा। ऐसे समय में उन्हें बेस्ट केयरिंग देने की कोशिश करें। कहीं कोई परीक्षार्थी परेशानी में दिखे तो उसकी मदद करें।