कोटा तापीय विद्युत गृह की चौथी ईकाई ने लगातार 208 दिन विद्युत उत्पादन कर कीर्तिमान स्थापित किया।
इस अवसर पर कोटा थर्मल के मुख्य अभियंता केएल मीणा ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता वाय एस कटियार के साथ स्टेज द्वितीय कंट्रोल रूम पहुंच कर परिचालन विंग के उप मुख्य अभियंता शैलेन्द्र सिंह, अधीक्षण अभियंता संजय अग्रवाल व धर्मेन्द्र माहेश्वरी सहित समस्त अभियंता और कर्मचारियों का मुंह मीठा कर किया उत्साहवर्धन किया।
मीणा ने अभियंता कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि थर्मल की यह चौथी इकाई विगत 16 जनवरी 1990 से राज्य के लिए विद्युत आपूर्ति कर रही है। मीणा ने कहा कि आज इसके लगातार 208 दिन चलकर निर्बाध विद्युत उत्पादन के उत्कृष्ट प्रदर्शन में सभी अभियंता कर्मचारियों ने पूर्ण निष्ठा से मेहनत की है।
भारतीय मजदूर संघ कोटा थर्मल इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र कश्यप ने इस उपलब्धि को मुख्य अभियंता के एल मीणा के उचित मार्गदर्शन, कुशल नेतृत्व और कोटा थर्मल के निष्ठावान अभियंता कर्मचारियों की मेहनत परिणाम बताया।
इस मौके पर कोटा थर्मल के मुख्य लेखा अधिकारी एम एल मकवाना , उप मुख्य अभियंता सुनीत जैन व अधिशाषी अभियंता एन के शर्मा मौजूद रहे।