आजादी के बाद होने जा रही जातिगत जनगणना को लेकर इसका स्वागत किया जा रहा है। वंचित वर्ग आरक्षण उप वर्गीकरण संघर्ष समिति ने जातिगत जनगणना का स्वागत करते हुए इसे देशहित व समाजहित में बताया है। वंचित वर्ग आरक्षण उप वर्गीकरण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विकास नरवार ने कहा कि जातिगत जनगणना से पिछड़े-अति पिछड़े वर्ग के बारे में काफी कुछ पता चलेगा। उनकी शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति को लेकर स्पष्टता आएगी। जब उन आंकड़ों में स्पष्टता आएगी तब सरकार भी उनके लिए और मजबूती के साथ नीतियां बना पाएगी। वंचित वर्ग को ऊपर उठाने में जातिगत जनगणना लाभदायक होगी वहीं राजनैतिक प्रतिनिधित्व भी मिलेगा साथ ही जातिगत स्पष्टता होगी। विकास नरवार ने कहा कि वंचित वर्ग को आरक्षण की मांग को लेकर प्रदेशभर में चलाए जा रहे जनजागरण अभियान के तहत रथयात्रा निकाली गई जिसका आमजन व समाज का भरपूर सहयोग मिला। जातिगत जनगणना सभी समाजों के विकास में कारगर साबित होगी। सरकार जातिगत जनगणना की तिथि शीघ्र तय करे और इसे सार्वजनिक करने का समय भी बताए।