जिला कलेक्टर टोंक & आयुर्वेद निदेशालय के निर्देश पर आयुर्वेद विभाग टोंक के उपनिदेशक & सहायक निदेशक ने आज बालचंदपाडा स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी के पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र की विजिट कर कैंद्र के संचालन, प्रबंधन, आमजन को प्रदान की जा रही प्रभावी & जनोपयोगी सेवाओं की जानकारी ली तथा जटिल,जीर्ण & कष्टसाध्य रोगों से पिछले दूर दराज/अन्य जिलों से आकर उपचार करवा रहे रोगियों से फीडबैक भी प्राप्त किए। चिकित्सालय प्रभारी & पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ सुनील कुशवाह ने विजिट के दौरान आरोग्य समिति & भामाशाहों के सहयोग से संचालित पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि पिछले 65 महीनों से वर्तमान स्वरूप में संचालित पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र बूंदी में देश के 16 राज्यों के 65 जिलों के 83000 से अधिक रोगी उपचारित हो चुके हैं तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आयुष मेडिकोट्यूरिज्म/हील इन इंडिया के विजन के तहत 26 देशों के 327 विदेशी रोगियों का उपचार किया जा चुका है। टोंक के आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि बूंदी का पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र अपनी प्रभावी सेवाओं & त्वरित राहत प्रदान करने के कारण पूरे राजस्थान में मोडल के रूप में जाना जाता है, इसी तर्ज पर जिला प्रशासन के सहयोग से टोंक में भी पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र स्थापित कर प्रभावी पंचकर्म चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने हेतु प्रस्ताव तैयार कर इसी सप्ताह निदेशालय को भिजवाये जायेंगे।