प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल में हैं। प्रधानमंत्री ने यहां रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले पीएम मोदी ने यहां स्कूली बच्चों से संवाद भी किया। इस ट्रेन में 200 से ज्यादा बच्चे विदिशा तक रवाना हुए हैं। इस हाईस्पीड ट्रेन के साथ ही प्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गई। यह देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन है। यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलेगी। रानी कमलापति स्टेशन पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्यपाल मंगु भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ हैं। भोपाल स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का पहला ठहराव। लोगों में जबरदस्त उत्साह। हजारों की संख्या में लोगों ने किया स्वागत।
ट्रेन की रवानगी के पश्चात पीएम मोदी ने यहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने सबसे पहले इंदौर हादसे में दुख जताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनके स्वजन के प्रधानमंत्री ने कहा कि ये ट्रेन गुलामी की मानसिकता से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते हुए भारत का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने कहा, मैंने ट्रेन में बच्चों से बात की। उनके भीतर इस ट्रेन को लेकर उमंग देखने योग्य थी।