स्वस्थ रहने के लिए खेल खेलना जरुरी : अरुण चौधरी
ट्रॉफी अनावरण के साथ सनातन प्रीमियर लीग का हुआ शुभारम्भ
कृष्णा खेल संस्थान द्वारा सनातन प्रीमियर लीग रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ सोमवार को हुआ जिसमें पहले दिन 4 मैच खेले गए।
आयोजन समिति सदस्य मुकेश मेहता ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे, कृष्णा खेल संस्थान अध्यक्ष मुकेश सिंह के निर्देशन से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसका उद्घाटन सोमवार को हुआ जिसमें अतिथि के रूप में पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, पूर्व सभापति व प्रतियोगिता की मुख्य प्रायोजक प्रभा सिंघवी, भाजपा जिलाध्यक्ष भरत मोदी, संस्कार भारती प्रदेश महामंत्री पूनम चंद सुथार, भाजपा जिला महामंत्री अमराराम सुंदेशा, भारत विकास परिषद सरंक्षक भवानी शंकर गौड़,जिला परिषद सदस्य उमाराम पटेल सहित कई गणमान्य नागरिकों द्वारा भारत माता की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर ट्रॉफी का अनावरण करके किया गया।
धर्मेंद्र दवे ने बताया कि संस्थान द्वारा इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का उद्देश्य है कि युवाओं को संगठित करके प्रत्येक युवा में सेवा कार्यों का संचार हो सके संस्थान के साथ जुड़े सभी व्यक्ति सेवा को ही संस्कार मानकर समाज सेवा से जुड़े है।प्रतियोगिता के टीशर्ट का विमोचन उपखण्ड अधिकारी राजेश विश्नोई द्वारा किया गया।
पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने बताया कि खेल खेलने से व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक विकास होता है खेलने से शरीर हमेशा स्वस्थ रहता है व ऐसे आयोजन से प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच मिलता है जिससे प्रतिभाएँ अपने खेल से रणजी ट्रॉफी, आई पी एल व इंटरनेशनल क्रिकेट तक भी अपनी जगह बना सकते है इस प्रतियोगिता में खेलने से प्रतिभागियो का मनोबल भी बढ़ता है।
कार्यक्रम मुख्य प्रायोजक प्रभा सिंघवी ने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन भव्यता के साथ किया जा रहा है सभी आयोजन समिति सदस्यों ने इस प्रतियोगिता को आयोजित करने में बहुत मेहनत की है उद्घाटन कार्यक्रम व आयोजन बहुत ही सराहनीय हुआ है।
आयोजन समिति सदस्य जीतेन्द्र मेहता ने बताया कि पहले दिन चार मैच खेले गए जिसमें विश्नोई हॉस्पिटल,पालीवाल वारियर्स, बालोतरा वारियर्स,मोहित मिल्स वारियर्स व यूनिवर्सल ग्रुप विजयी रहे।
इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य जगदीश जाखड़, दिलीप अग्रवाल, ललित गोयल, कुशल ओझा, नितेश निम्बार्क,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोहन सिंह भायल, हितेश पटेल,जिला मंत्री खेताराम प्रजापत,शंकर भाटी,कांतिलाल हुंडिया, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह करनोत,गौतम चौपड़ा, घनश्याम सिंह राजपुरोहित,बाबूलाल चौधरी,विप्र सेना जिलाध्यक्ष नरपत गौड़,जबरसिंह सोढा,पवन गहलोत,विमल मालवीय,नरसिंह सोलंकी,भेरूसिंह डंडाली,मुकेश गुप्ता, हीरालाल गोयल,राजेश विश्नोई, हनुमान विश्नोई,मांगीलाल खत्री, गोपाल सेन व आयोजन समिति सदस्य सुजीत जीरावला, आनंद मेहता, नवनीत भाटी, मनीष गुप्ता, मोंटू सुराणा, विजय त्रिवेदी, अमित दवे, दीक्षित त्रिवेदी, अंकुर जाट, खुश अग्रवाल, सुमंग टिब्रेवाल सहित सैकड़ो की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।मंच संचालन मगसिंह मखन व शरद अग्रवाल ने किया।