बालोतरा में सर्व समाज का प्रदर्शन

बालोतरा: देशभर में हिंदू समाज पर हो रहे हमलों के विरोध में आज सर्व समाज बंधुओं द्वारा बालोतरा कलेक्टर परिसर में एकत्र होकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद सहित अन्य क्षेत्रों में वक्फ बिल की आड़ में जिहादी तत्वों द्वारा सुनियोजित रूप से हिंदू समाज, धर्मस्थलों और नागरिकों को निशाना बनाए जाने पर गंभीर चिंता जताई गई है।

ज्ञापन में कहा गया कि वक्फ एक्ट के विरोध की आड़ में हिंसक घटनाएं, विशेष रूप से मुर्शिदाबाद में हुई घटनाएं, देशभर के हिंदू समाज में भय और आक्रोश का कारण बन रही हैं। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि इस प्रकार की हिंसा देश की सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक तानेबाने को चोट पहुंचा रही है।

सर्व समाज ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पश्चिम बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए और हिंदू समाज पर हमलों के दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो। साथ ही उन्होंने हिंसक घटनाओं की निष्पक्ष जांच और पीड़ितों को न्याय दिलाने की भी मांग रखी।