शाइन इंडिया फाउंडेशन ,आई बैंक सोसाइटी ऑफ़ राजस्थान, जयपुर के मार्गदर्शन में 14 वर्षों के अथक प्रयासों से, पूरे हाडोती संभाग में नेत्रदान के प्रति शहरवासी को जागरूक कर रहा है ।
कोटा शहर से वर्ष 2011 में प्रारंभ हुआ, यह अभियान आज शहर के 200 किलोमीटर के दायरे में,साल के पूरे 365 दिन,मौसम के विपरीत परिस्थिति में, परिवार में कोई भी जरूरी कार्यक्रम होने पर भी लगातार काम कर रहा है । संस्था के प्रयासों से, ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्रदान का प्रतिशत बढ़ाने का सारा श्रेय शाइन इंडिया को जाता है ।
बीते दिनों जयपुर में आयोजित आई बैंक सोसायटी आफ राजस्थान की त्रैमासिक कार्यशाला में, कोटा के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्रदान के कार्यों की सराहना की गई है । इसके लिए संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ और टिंकू ओझा को आई बैंक के अध्यक्ष बी एल शर्मा (सेवानिवृत आईएएस), ने, संपूर्ण राजस्थान से आए हुए सभी चैप्टर के शीर्ष अधिकारीयों,आई बैंक मैनेजर, डॉ गरिमा अग्रवाल (मेडिकल डायरेक्टर), टेक्नीशियन के बीच में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।