बूंदी । महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय द्वितीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया । शिविर की शुरुआत स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती कनक शर्मा व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रचलित कर किया गया। इसके पश्चात राजकीय चिकित्सालय बूंदी से मनोचिकित्सक डॉक्टर सरिता मीना द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में एनएसएस छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष सीमा पोद्दार द्वारा बालिकाओं की काउंसलिंग की गई तथा स्वास्थ्य के आयाम के बारे में बालिकाओं को अवगत करवाया कि वे किस प्रकार अपने मानसिक स्वास्थ्य को और अधिक बेहतर बना सके। 

प्रधानाचार्य द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी गरिमा गौतम उप प्राचार्य सुधा गौतम प्रीति सरोज आदि अध्यापिकाएं उपस्थिति रही । अंत में बालिकाओं को अल्पाहार दिया गया व शिविर का समापन किया गया ।