न्यू रक्तदान महादान सेवा संस्थान के अध्यक्ष चेतन पाण्डेय ने बताया कि संस्था के द्वारा बढ़ती गर्मी में बेजुबान पक्षियों को पानी की आवश्यकता को देखते हुए संस्था के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अभियान के तहत 200 परिंडे बांधे जाएंगे!
जिसके अंतर्गत आज तलवंडी डिस्पेंसरी एवं उधम सिंह पार्क में स्थानीय पार्षद संजीव विजय, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ दिपेश तिवारी एवं संस्था अध्यक्ष चेतन पाण्डेय ने पेडों पर परिंडे बांधे तथा डिस्पेंसरी के स्टाफ एवं स्थानीय निवासियों से अपील की है इन्हें रोजाना पानी से भरे हुए रखना है इससे पक्षियों को प्यास से इधर उधर भटकना नहीं पड़े ।
इस अवसर पर संजीव मदान, ईश्वर श्रृंगी ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर, नागेश मीणा, प्रेम प्रकाश मदान, मुकेश सक्सेना, श्याम बिहारी त्रिवेदी, संजय पारिक, बृजेश विजय, सत्येंद्र झाला, अनिता अग्रवाल, मिथिलेश कुलश्रेष्ठ (समाज सेविका), रघुनंदन सेन, गिरिजा कुमारी, सहित डिस्पेंसरी स्टाफ़ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें ।