कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज दुबे ने नेशनल हेराल्ड मामले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ झूठी चार्जशीट की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा में शामिल देश के सबसे भ्रस्ट नेताओं पर ईडी की कार्यवाही की मांग की है।कांग्रेस नेता मनोज दुबे ने कहा की,"नेशनल हेराल्ड केस पूरी तरह से झूठा है।भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए ईडी को हथियार बनाकर कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने का काम कर रही है।
मनोज दुबे ने कहा की भाजपा सरकार में साहस है तो पहले अजित पवार, हिमंता सरमा,प्रफुल पटेल,शुभेन्दु अधिकारी सहित भाजपा एवं उसके सहयोगी दल के सबसे भस्ट नेताओं पर ईडी की कार्यवाही करें।जिन पर भाजपा ने पहले भ्रष्टाचार के आरोप लगाए फिर भाजपा में शामिल कर किलिन चिट देकर सत्ता में भागीदार बना दिया।भाजपा भस्टाचारी नेताओं के लिए वाशिंग मशीन बन गई है। जों बेहद शर्मनाक एवं घोर निंदनीय है। मनोज दुबे ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा की भाजपा सरकार शिक्षा,स्वास्थय,रोजगार, बिजली,पानी,अपराध,सामाजिक न्याय,बलात्कार, नशाखोरी,मिलावट खोरी, नारी उत्पीडन, किसान,आदि मुद्दों पर काम करने के स्थान पर विपक्ष को कमजोर करने की साजिश रच रही है।भाजपा सरकार में मंदिर-मस्जिद,हिंदू-मुस्लिम,गाय-बकरा, मटन-चिकन, शरबत- गौमूत्र,पंचर पकौडा,मंगलसूत्र,आदि ज्वलंत मुद्दे हैं।मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए नेशनल हेराल्ड मामले का झूठा प्रचार भाजपा द्वारा किया जा रहा है। जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।