हाड़ोती किसान यूनियन के प्रतिनिधि जगदीश कुमार ने बताया की कोटा - केशवराय पाटन के मध्य स्थित निजी आवास पर हाड़ोती किसान यूनियन के संस्थापक वरिष्ठ किसान नेता स्वर्गीय गुरनन्दन सिंह अटवाल की 22वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में एवं गांवों - किसानों की समस्याओं पर संपन्न विचार गोष्ठी में किसान प्रतिनिधियों ने स्वर्गीय अटवाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए आयोजित विचार गोष्ठी में कहा की गांवों को संगठित होकर सामूहिक रूप से आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक आधार को मजबूत बनाने के लिए सकारात्मक प्रयास करने की आवश्यकता है।
यूनियन के महामंत्री दशरथ कुमार ने बताया की स्वर्गीय अटवाल हाड़ोती ही नहीं राजस्थान के किसानों को वर्ग चेतना के आधार पर दलिय राजनीति एवं जातिय आधार से ऊपर उठकर संगठित करने के लिए जीवन पर्यन्त कार्य करते रहे तथा किसानों को आपसी सदभाव के आधार पर व्यापक एकता को मजबूत बनाने में लगे रहे उनके अधूरे कार्यों को हाड़ोती किसान यूनियन सभी किसान संगठनों को साथ लेकर उनके सपनों को पूरा करने का प्रयास करेगी।
हाड़ोती किसान यूनियन के प्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय युवा संगठन के पूर्व प्रदेश संयोजक जगदीश कुमार ने गोष्ठी में कहा की किसानों एवं गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सामूहिक रूप गांवों में लघु कुटीर उद्योगों के माध्यम से सशक्त बनाने की आवश्यकता है ताकि गांवों को आर्थिक मजबूती मिल सके एवं गांवों से हो रहें पलायन को रोका जा सके।
विचार गोष्ठी में विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधि किसान नेता सुरजमल नागर, गिर्राज गौतम, बद्रीलाल बैरागी, शंकर नागर, नवीन श्रंगी, रामस्वरूप पहाड़, हरिशंकर, रामनारायण शर्मा, ललित गौतम,लोकेश शर्मा वार्ड पंच आदि किसान नेताओं ने श्रृद्धा सुमन अर्पित कर किसानों को संगठित करने का संकल्प लिया।