नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट दाखिल होने के विरोध मंे शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव संजय यादव की अगुवाई मंे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला।
गुरूवार को सायं 6 बजे कार्यकर्ता घटोत्कच सर्किल पर एकत्रित हुए जहां से नारेबाजी करते हुए मशाल जुलूस के रूप में महावीर नगर तृतीय चौराहे पर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस मौके देहात काँग्रेस सचिव चेतन सोंलकी शहर काँग्रेस सचिव राहुल पुरूसवानी घनजी यादव कमलेश सिंह ब्लाँक काँग्रेस महासचिव प्रताप सिहं हाड़ा उमाशंकर सिंह केशव जैन जुल्फीकार अली रंजीत गुर्जर राधेश्याम बागड़ी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे|