श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी संस्थान ने सिंगोली समीप कछाला गांव में जैन मुनियों पर असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए हमले के तीव्र भर्त्सना करते हुए अपराध दोषियों के प्रति कठोर कार्रवाई की मांग की है ।
श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी संस्थान के मंत्री ओम प्रकाश बांठिया ने मध्य प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है कि सिंगोली समीप कछाला गांव में विहार के दौरान विराजित संतों पर रात्रि में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हमला कर उनके साथ मारपीट की, जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा तथा विधायक ओमप्रकाशजी सहित जैन समाज एवं सामाजिक संगठन तथा सामाजिक लोगों के प्रयासों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधी असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर लिया गया है, हम इस घटना के तीव्र भर्त्सना करते हुए सरकार से यही मांग करते हैं कि ऐसे अपराधी तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाए । जैन समाज और जैन मुनि अहिंसा की पुजारी होते हैं , जैन मुनि चोट सहन कर लेते हैं, लेकिन चोट करने वाले के प्रति भी दुर्भाव नहीं रखते हैं,क्षमा प्रदान करते हैं। वर्तमान समय में आवश्यक हो जाता है कि कि जैन साधु साध्वी समुदाय का पैदल विहार करते है और उसके दौरान उनकी सामाजिक सुरक्षा हम सब का नैतिक दायित्व है, मध्य प्रदेश सरकार ,राजस्थान सरकार सहित भारत सरकार से भी हमारा अनुरोध रहेगा कि सभी राज्यों में जैन मुनियों के पैदल विहार के दौरान कोई अप्रिय घटना ना घटे , इसके लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जावे। श्री ओसवाल समाज श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी समाज भारत जैन महामंडल सहित संगठनो ने मुनि श्री के शीघ्र कुशल मंगल स्वास्थ्य की कामना करते हुए सरकार से दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।