जेठन्तरी बालाजी मंदिर में किया जम्बो कूलर भेंट
कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा जेठन्तरी बालाजी मंदिर में जम्बो कूलर भेंट किया गया।
संस्थान नगर उपाध्यक्ष राजेंद्र माली ने बताया कि विगत 12 अप्रेल को हनुमान जयंती के अवसर पर संस्थान सदस्य हीरालाल प्रजापत की प्रेरणा से ओमप्रकाश प्रजापत की स्मृति में उनके परिवार सदस्य भंवर लाल पुत्र धर्माराम,तेजाराम,महेंद्र कुमार द्वारा संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे,मार्गदर्शक पारस भंडारी व सरपंच प्रतिनिधि भंवर सिंह चम्पावत सहित ग्राम वासियों की उपस्थिति में जेठन्त्री ग्राम स्थित हनुमान मंदिर में जम्बो कूलर भेंट किया गया।
संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि हमारे प्रत्येक सदस्य में सेवा कार्यों का संस्कार है घर में शुभ कार्य हो या किसी की स्मृति में संस्थान सदस्य सेवा का भाव रखते है इसी को देखते हुए बढ़ती हुई गर्मी में राहत प्रदान करने के उद्देश्य से सदस्य हीरालाल प्रजापत के परिवार द्वारा ओमप्रकाश प्रजापत की स्मृति में कूलर भेंट किया गया।
हीरालाल प्रजापत ने कहा कि जेठन्त्री हनुमान मंदिर में हर रोज सैकड़ो भक्त पूजा करने पहुँचने है आज हनुमान जयंती के अवसर पर जम्बो कूलर भेंट करके उपस्थित दर्शानार्थी को शीतल पेय पदार्थ भी पिलाया गया है।
समस्त ग्राम वासियों ने आभार व्यक्त करते हुए संस्थान सदस्यों का माला पहनाकर बहुमान किया।
इस अवसर पर संस्थान कोषाध्यक्ष आनंद दवे,सरपंच कैलाश कँवर, कलाराम चौधरी, मिश्रिलाल राज पुरोहित, गणेशाराम माली, सेतानाराम लुहार, पुजारी हनुमान दास, एडवोकेट उमेद सिंह चम्पावत,अशोक सिंह सहित सदस्य उपस्थित रहे।