राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे विमुक्त घुमंतु, अर्ध घुमंतू जाति के भूमिहीन परिवारों को आबादी क्षेत्र में गांधी जयंती के अवसर पर पट्टा आंवटन कर उन्हें निश्चित स्थान पर बसाने के आदेश प्राप्त हुए हैं। निर्देशों की पालना में ग्राम पंचायत रजवास ने घुमंतु जाति के लोगों को पट्टा जारी करने हेतु सर्वे किया। सर्वे में तीन गाडिय़ा लुहार परिवार का सर्वे किया गया। ग्राम विकास अधिकारी विनोदकुमार परिडवाल ने बताया कि गांव रजवास में पंचायत ने पूर्व में जिला कलेक्टर द्वारा 3 बिस्वा आबादी भूमि परिवर्तित कर बजरंगा लुहारिया, हंसराज लुहारिया व केदार लुहारिया को भूमि आवंटित की थी। परंतु मौके पर उक्त आदेशित भूमि पर अन्य महिला द्वारा कब्जा कर लिया है। ग्राम पंचायत सरपंच कानाराम जाट एवं ग्राम विकास अधिकारी विनोदकुमार परिडवाल ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। गाडिय़ा लुहारों ने बताया कि वर्तमान में वह लोग स्कूल के खेल मैदान में अस्थाई निवास कर रहे हैं। गाडिय़ा लोहार के दस्तावेजों में जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन आधार, राशन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड व बैंक डायरी आदि दस्तावेज बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त भूमि पर न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन हैं। ग्राम पंचायत में निर्णय लिया गया कि न्यायालय में विधि अनुसार शीघ्र सुनवाई करने का अनुरोध किया गया। ताकि न्यायालय से प्रकरण निस्तारित हो जाने के तत्पश्चात गाडिय़ा लुहारों को आवंटित भूमि पर बसाया जा सके।