बालोतरा के न्यू डागा हॉस्पिटल में लायंस क्लब बालोतरा थार एवं मेरिंगो सिम्स हॉस्पिटल अहमदाबाद के सहयोग से एक विशाल मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया ! जिसमें अहमदाबाद से आए 14 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी! लायंस क्लब बालोतरा थार के अध्यक्ष लायन महेन्द्र गुप्ता ने बताया कि क्लब के सभी सदस्यों के सक्रिय प्रयास से करीब 355 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन करवाकर अपनी जांच करवायी ! कैम्प में मूक-बधिर स्कूल के करीब 20 बच्चों की भी जांच की गई!कैम्प के लिए न्यू डागा हॉस्पिटल के मालिक शांतिलालजी डागा ने पूरा हॉस्पिटल उपलब्ध कराया! कैम्प के समापन समारोह में सभी डॉक्टरों एवं सहयोग कर्ताओं का सम्मान किया गया! कार्यक्रम का संचालन लायन महावीर चौपड़ा ने किया! सिम्स हॉस्पिटल के हृदय रोग स्पेशलिस्ट डॉक्टर उर्मिल शाह एवं सत्य गुप्ता ने समारोह में युवा लोगों को अपनी खान पान की आदतों में सुधार लाने की बात कही एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी!

शांतिलालजी डागा ने ऐसे कैम्प को नियमित अंतराल में कराने का सिम्स हॉस्पिटल से निवेदन किया! समारोह में लायंस क्लब बालोतरा थार की पूरी टीम मौजूद थी!

अंत में वरिष्ठ लायन रंजीत बांठिया ने समारोह में आए सभी डॉक्टरों का, न्यू डागा हॉस्पिटल का एवं पधारे मेहमानों का आभार प्रकट किया !