बालोतरा, 09 अप्रेल। आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान व निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा नागरिकों को सुशासन उपलब्ध कराने की दृष्टि से बुधवार को बायतु पंचायत समिति सभागार में जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनीं।
चार घंटे तक चली इस मैराथन जन सुनवाई में संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने आमजन की 61 परिवेदनाओं को गंभीरता से सुना साथ ही संबंधित अधिकारियों से स्थिति की समीक्षा करते हुए नियत समय सीमा में परिवादी को राहत पहुंचाने के आदेश दिए। इनमें पानी, बिजली, राजस्व, तारबंदी, पट्टा, कटाण रास्ता, खाद्य सुरक्षा और सड़क मरम्मत से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं। संभागीय आयुक्त डॉ. सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों से रिपोर्ट भी ली। इस दौरान डॉ. प्रतिभा सिंह ने कहा कि जनसुनवाई में आई परिवेदनाओं का त्वरित और नियमानुसार समाधान करने से आमजन का शासन-प्रशासन में विश्वास बढ़ेगा। जनसुनवाई से आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरकर ही सुशासन के संकल्पों को साकार किया जा सकता है।
डॉ. सिंह ने बिजली और पानी की शिकायतों पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को इन मामलों में संवेदनशीलता से काम करने के निर्देश दिए। उनका जोर था कि शिकायतकर्ताओं को मौके पर ही राहत मिले। इससे उन्हें विभिन्न कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जनसुनवाई में राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी गई। डॉ. सिंह ने अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के लिए कहा, ताकि जनसुनवाई की वास्तविक उपयोगिता सिद्ध हो सके। इस दौरान जनसुनवाई में जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट के एक्सईएन के उपस्थित नहीं होने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
*ये आए प्रकरण*
संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई के दौरान कुल 61 परिवाद प्राप्त हुए। जिनमें बायतु उपखण्ड की पंचायत पुनर्गठन पर आपत्तियों से सम्बन्धित 18 परिवाद, बाड़मेर उपखण्ड की बाटाडू तहसील की पंचायत पुनर्गठन पर आपत्तियों से सम्बन्धित 4 परिवाद, राजस्व के कुल 9 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनमें नामांतरण के 2 परिवाद, रास्ते के विवाद के 5 परिवाद, पैमाईश का 1 परिवाद व अतिक्रमण का 1 परिवाद प्राप्त हुए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पेयजल आपूर्ति से सम्बन्धित कुल 22 परिवाद प्राप्त हुए। विद्युत विभाग से सम्बन्धित 2 परिवाद, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास से सम्बन्धित 2 परिवाद, पुलिस विभाग से सम्बन्धित 1 परिवाद, खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने का 1 परिवाद, पेंशन का 1 व श्रम विभाग से सम्बन्धित 1 परिवाद प्राप्त हुआ।
*सफलता की कहानी*
जनसुनवाई के दौरान महादेव कॉलोनी बायतु भोपजी में जल समस्या को लेकर संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि अधिकारी परंतु मौके पर जाकर जांच करें। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पर्याप्त दबाव के साथ जलापूर्ति शुरू करने पर कॉलोनी निवासियों ने आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में बैरड़ो की ढाणी बायतु भोपजी में खराब वीटीसी वॉल के कारण जोगासर में पानी की सप्लाई नही होने बाबत परिवाद प्राप्त हुआ जिसके सम्बन्ध में जेईएन को तुरन्त मौके पर भेजकर बीटीसी वॉल को बदलवाया, जिससे जोगासर में पेयजल की सप्लाई निरन्तर हो पायेगी।
जनसुनवाई के दौरान प्राप्त नामांतरण सम्बन्धी परिवादों का मौके पर ही हल्का पटवारीयान बायतु भोपजी एवं माधासर द्वारा आनलाईन दर्ज कर निस्तारण किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी, उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी, तहसीलदार सुरेश कुमार चौधरी, वर्ताधिकारी शिवनारायण चौधरी, विकास अधिकारी हिमांशु चौधरी व जिला एवं ब्लॉक स्तरीय विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।