पिछले महीने में टू-व्हीलर सेगमेंट में अच्छी खासी सेल देखने को मिली है। खासतौर से स्कूटर सेगमेंट। इस सेगमेंट में होंडा एक्टिवा ने बाजी मारी है। इस खबर के माध्यम से टॉप 5 स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको पिछले महीने सबसे अधिक पसंद किया गया था। इस लिस्ट में होंडा से लेकर टीवीएस तक की स्कूटर के नाम शामिल हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

अगर आप नई स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। इस ऑर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन स्कूटर्स के बारे में जिनका अगस्त के महीने में अच्छा खासा बोलबाला रहा है।

Honda Activa

होंडा एक्टिवा इस समय देश में सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर है। अगर आप नई स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं तो आप होंडा एक्टिवा को चुन सकते हैं।

साल-दर-साल गिरावट के बावजूद होंडा एक्टिवा एक बार फिर बिक्री चार्ट में शीर्ष पर रही। पिछले महीने बिक्री घटकर 2,14,872 इकाई रह गई, जो अगस्त 2022 में बेची गई 2,21,143 इकाइयों से 2.84 प्रतिशत कम है। एक्टिवा की वर्तमान हिस्सेदारी 44.38 प्रतिशत है।

TVS Jupiter

नंबर 2 पर टीवीएस ज्यूपिटर ने कब्जा जमाया है। अगस्त 2022 में बेची गई 70,075 इकाइयों से 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 70,065 इकाइयों पर पहुंच गया। जुलाई 2023 में बेची गई 66,439 इकाइयों की तुलना में MoM की बिक्री में 5.46 प्रतिशत का सुधार हुआ। हालांकि सेल्स में गिरावट के बावजूद ये नंबर 2 पर है।

Suzuki Access

तीसरे नंबर पर Suzuki Access है, पिछले महीने इस स्कूटर को अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला है। बिक्री सालाना आधार पर 32.88 प्रतिशत बढ़कर 53,651 इकाई हो गई, जो अगस्त 2022 में बेची गई 40,375 इकाइयों से अधिक है। MoM की बिक्री में भी जुलाई 2023 में बेची गई 51,678 इकाइयों से 3.82 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

Honda Dio

होंडा डियो 125 के साथ 41,998 इकाइयों की बिक्री दर्ज की गई। यह सालाना आधार पर 41% की वृद्धि थी, इसका मुख्य कारण यह था कि डियो 125 पिछले साल बिक्री पर नहीं था।