बालोतरा, 08 अप्रेल। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

 

जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि मौसम में बदलाव एवं हीटवेव को देखते हुए इनकेे रोकथाम के लिए उपयुक्त उपाय सुनिश्चित करने के साथ पर्याप्त दवा भंडार सुनिश्चित करते हुए अन्य तैयारियां पुख्ता रखें। उन्होंने हीटवेव की रोकथाम की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुए अस्पतालों में सुविधाऐं बढाने, मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने एवं नियमित रूप से चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होने जिले में हीटवेव के रोकथाम एवं आमजन में जागरूकता के लिए आईईसी गतिविधियों को करवाने के निर्देश दिये। उन्होने गर्मी के मौसम में विद्युत एवं जलापूर्ति प्रतिष्ठानों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने जलदाय विभाग द्वारा अवैध जल कनेक्शन पर कार्यवाहियां जारी रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिले में निश्चित अंतराल में नियमित रूप से जलापुर्ति सुनिश्चित करें। साथ ही आमजन को नहरबंदी के दौरान मितव्ययता के साथ जल के उपयोग के लिए प्रेरित करें।

 

इस दौरान अतरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्तर पर प्रवेश दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने एवं एवरेज डिस्पोजल टाइम में सुधार करने के निर्देश दिए।

 

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी संदीप देवात, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता बाबूलाल मीणा, जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार मीणा, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र चौकीदार, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक नितिन गहलोत, जिला रसद अधिकारी हजारी लाल आलोरिया समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।