बालोतरा:- नवकार महामंत्र रथ यात्रा का स्वागत किया गया 108 देश में मनाएंगे विश्व नवकार महामंत्र दिवस JITO के सचिव अरुण छाजेड ने बताया बालोतरा जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन के बैनर तले विश्व में 9 अप्रैल को सुबह 8:01 से 9:36 तक नवकार महामंत्र का जाप किया जाएगा.. जो बालोतरा में नया तेरापंथ भवन में होगा ..देश के जन जन तक यह जानकारी देने के लिए नवकार महामंत्र रथ यात्रा शुरू की गई रथ यात्रा 5.4*25 को बालोतरा पहुंचने पर स्वागत किया गया रथ यात्रा सुबह 8:00 बजे जूना कोर्ट से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गो से निकलते हुए 9:00 बजे लघु उद्योग मंडल संपन्न हुई* रथ यात्रा को ओसवाल समाज के अध्यक्ष शांतिलाल जी डागा ने हरी झण्डी दिखाकर प्रारंभ किया जिसमें समाज के सभी वर्गों के पदाधिकारी मौजूद थे जिसमें महेंद्र जी वेद ओमप्रकाश जी बांठिया मिश्रीमल जी बोहरा प्रकाश चंद जी बालड निर्मला जी संकलेचा पवन जी बाफना पंकज जी अन्याव. JITO संस्था के अध्यक्ष भरत जी मेहता उपाध्यक्ष जितेंद्र जी चोपड़ा नवकार महामंत्र प्रोजेक्ट डायरेक्टर कमलेश जी मेहता व सभी सदस्य उपस्थित थे जीतो YOUTH की भी भागीदारी दर्ज की गई..