बालोतरा@,,,,आंजणा समाज युवा सेवा संस्थान, बालोतरा द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन एवं गैर महोत्सव कार्यक्रम शुक्रवार शाम बालोतरा स्थित राजाराम छात्रावास में आयोजित किया गया ,वही ढोल-चंग की थाप पर थिरकते गैरियों के कदम, उमंग और उल्लास के साथ गैरीयो ने बढ चढ़कर भाग लिया, जिसमें कहीं आगी गैर दल भी शामिल रहे, इस आयोजन के दौरान पचपदरा विधायक अरुण चौधरी समेत कहीं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे जिसमें विधायक चौधरी ने बताया कि इस आयोजन में सहभागिता कर लोकसंस्कृति की जीवंत झलक का साक्षी बना।

ढोल-चंग की थाप पर थिरकते गैरियों की टोली, उमंग और उल्लास से भरा वातावरण — हर क्षण गौरवपूर्ण परंपराओं की याद दिलाता रहा। गैर नृत्य जैसी लोक विधाओं को प्रोत्साहित कर आयोजकों ने सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का सराहनीय कार्य किया।

ऐसे आयोजनों से ही मारवाड़ की माटी की खुशबू पीढ़ी दर पीढ़ी बनी रहती है।