कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा राशन सामग्री वितरण का कार्य हर माह किया जा रहा है इसी क्रम में संस्थान द्वारा कई परिवारों में सहायता सामग्री का वितरण किया गया।
संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि संस्थान द्वारा जंहा से भी सुचना आती है वंहा जाकर सहायता सामग्री पहुंचाई जा रही है इसी क्रम में संस्थान द्वारा थोब ग्राम में एक असहाय परिवार को सहायता पहुंचाई है इसके साथ बालोतरा के आसपास व पचपदरा, असाडा, टापरा, हाऊसिंग बोर्ड सहित कई बस्तियों में राशन सामग्री व आर्थिक सहायता पहुंचाई गई।
दवे ने बताया कि सहायता सामग्री वितरण में घनश्याम सिंह राजपुरोहित,मनीष पालीवाल जसोल,पारस भंडारी,गौतम चौपड़ा, आनंद मेहता,तरुण अग्रवाल,मुकेश गहलोत व कुशल जैन, ईश्वर दास वैष्णव, कृष्णा खेल संस्थान सहित सभी सदस्य अपना सहयोग करते है तभी आज हम हर माह सैकड़ो परिवारों तक राशन सामग्री का वितरण कर पाते है।
पारस भंडारी ने बताया कि संस्थान वर्ष भर सेवा कार्य करने वाली अग्रणी संस्थान है जो प्रत्येक असहाय को सहायता करने के उद्देश्य से कार्य कर रही है।
इस अवसर पर संस्थान कोषाध्यक्ष आनंद दवे,विमल मालवीय, राजू माली बिठूजा, कमलेश सोनी सहित सदस्य मौजूद रहे।