टीम जीवनदाता निरंतर लोगों की सेवा करते हुए लोगों के लिए प्रेरणा बन रही है। यह ही नहीं हर समय तत्पर रहते हुए, समर्पण और सहानुभूति के साथ मरीजों की सेवा को परमधर्म मानते हुए कार्य कर रही है। टीम जीवन दाता के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि गंगापुर निवासी चिग्गा की सर्जरी की जानी थी, उन्हें दी रात बी पॉजिटिव एसडीपी की आवश्यकता थी, ऐसे में परिजन परेशान हो रहे थे, टीम जीवन दाता से संपर्क करने पर उन्हें आश्वस्त किया गया, भुवनेश गुप्ता ने बताया कि हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहने वाले मनीष माहेश्वरी को कॉल किया गया, मनीष माहेश्वरी कहीं धार्मिक आयोजन से घर पहुंचे ही थे, रात 12:00 के करीब वह सीधा अपना ब्लड सेंटर तलवंडी पहुंचे और उन्होंने 66वीं बार एसडीपी डोनेट कि। वह इससे पूर्व 31 बार ब्लड डोनेशन कर चुके हैं और सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। मनीष माहेश्वरी का कहना है कि किसी के जीवन को बचा सकें इससे बड़ा काम कोई दूसरा नहीं हो सकता।