राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम,बूंदी डिपो द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई बस सेवा शुरू की बूंदी दिनांक 01-04-2025 से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम,बूंदी डिपो द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई बस सेवा शुरू की गई है। इस अवसर पर मुख्य प्रबन्धक बून्दी आगार घनश्याम गौड़ द्वारा चालक व परिचालक का स्वागत कर विधिवत रुप से बस को रवाना किया।

यह बस निम्नलिखित समय सारणी के अनुसार संचालित होगी।

प्रस्थान प्रातः 07.30 बजे बूंदी से रवाना होकर वाया हिंडोली नैनवा उनियारा होकर दोपहर 11.30 बजे सवाई माधोपुर पहुँचेगी।

वापसी सवाई माधोपुर से दोपहर 03.30 बजे प्रस्थान कर सायं 7.30 बजें बूंदी पहुँचेगी।

इस नई बस सेवा से यात्रियों को सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।

मुख्य प्रबंधक बूंदी ने रोडवेज के हित में महत्वपूर्ण कार्य करते हुए यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी है और नई बस सेवा का संचालन सुनिश्चित किया है