नमाना घर से गई युवती को दस्तयाब करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को नमाना थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने कुम्हारिया गांव से युवती को भगाकर ले जाने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
वही इस मामले में प्रधान प्रतिनिधि ने पुलिस अधिकारी से चर्चा की तो उनके साथ अभद्रता भी की गई, मामले में पुलिस का कहना है की नाजायज दबाव बनाने के लिए झूठ बोला जा रहा है।
बाद में समझाइस कर शीघ्र युवती को दस्तयाब करने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन रोक दिया।
नमाना क्षेत्र में 3 महीने पहले एक युवती को भगाकर ले जाने का मामला सामने आया था।
इस घटना से ग्रामीणों में काफी रोश था। तब पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती को जल्द दस्तयाब करने की बात कही थी।
लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक टॉस करवाई नहीं हुई।
इसी इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। बूंदी
प्रधान पति सत्यनारायण मीणा ने बताया कि कुम्हारिया गांव के पीड़ित परिवार के लोग आए थे उन्होंने मुझे बताया कि थाने में शिकायत करने के बाद भी युवती को दस्तयाब नहीं किया गया।
इस पर मेने नमाना थाना अधिकारी को फोन कर मामले की जानकारी चाहिए तो उन्होंने गाली गलौज कर झूठे केस में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी।
इधर बातचीत में नमाना थाना अधिकारी धर्माराम चौधरी का कहना है कि अनावश्यक दबाव बनाने के लिए झूठ बोल रहे हैं। अभद्रता वाली कोई बात नहीं है। युवती को दस्तयाब करने के लिए पुलिस टीम सक्रिय है शीघ्र ही उसे दस्तयाब करेंगे।
इस दौरान धरना प्रदर्शन में बूंदी पंचायत समिति प्रधान प्रेम बाई मीणा, कांग्रेस जिला प्रवक्ता जगरूप रंधावा, करण सिंह, राकेश मीणा, हनुमान मीणा, मनीष मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि व कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।